You are here
Home > News > रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एकल अभियान का पांच दिवसीय सेवाव्रती कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एकल अभियान का पांच दिवसीय सेवाव्रती कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एकल अभियान का पांच दिवसीय सेवाव्रती कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एकल  अभियान का पांच दिवसीय सेवाव्रती कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

डीसी किश्तवाड़ रहे समापन समारोह के मुख्य अतिथि।

किश्तवाड़ , (मनीषा मनु): ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर सरकूट में एकल विद्यालय अभियान की तरफ से  पांच दिवसीय सेवाव्रती  कार्यकर्ता सम्मलेन का  समापन  किया गया। इस पांच दिवसीय सम्मेलन  में जम्मू संभाग के किश्तवाड़, डोडा , रामबन , पुंछ , राजौरी , उधमपुर , कठुआ से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था।  सम्मेलन में एकल अभियान के केंद्रीय अधिकारी , जम्मू संभाग के और किश्तवाड़ के स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस  सम्मेलन के दौरान केंद्रीय सह अभियान प्रमुख दीप कुमार और अखिल भारतीय सह शिक्षा प्रमुख बृजमोहन मित्तल ने सेवाव्रती कार्यकर्ताओ को एकल अभियान से जुड़े  विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया। केंद्रीय सह अभियान प्रमुख दीप कुमार के अनुसार एकल अभियान के शिक्षा , स्वास्थ्य , कृषि , पर्यावरण और संस्कार यह  पांच आयाम है ।



एकल अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में  इन सभी आयामों पर कार्य कर रहा है। जहां सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंचती वहां पर एकल अभियान अपनी तरफ से यह सब सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। इसलिए सेवाव्रती कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया जाता है। पांच दिनों तक सेवाव्रती कार्यकर्ताओ को केंद्रीय अधिकारियों की देख देख में प्रशिक्षण देने के पश्चात सत्र  का समापन भव्य और रंगारंग तरीके से किया गया। समापन समारोह की  अध्यक्षता किश्तवाड़ जिला विकास आयुक्त अशोक शर्मा ने की। डीसी किश्तवाड़ के अलावा मंदिर के महंत बाबा रामशरण दास जी महाराज,  एकल अभियान से जुड़े स्थानीय अधिकारी , युवा व गणमान्य नागरिक भी समापन समारोह का हिस्सा बने। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया ।



इसके बाद पाडरी ,हिंदी और डोगरी लोकगीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डीसी किश्तवाड़ ने अपने संबोधन में   एकल अभियान संगठन  के उद्देश्यों की सराहना करते हुए कहा कि एकल जिन आयामों पर कार्य कर रहा है। सरकार भी इन्हीं विषयों पर कार्य कर रही है। डीसी किश्तवाड़ ने सेवाव्रती कार्यकर्ताओ से आग्रह करते हुए कहा कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी योजनाएं और सुविधाएं नहीं पहुंच पाती वहां एकल अभियान कार्यकर्ता  सरकारी सुविधाएं पहुंचाने के लिए भी आगे आए। कार्यक्रम के अंत में बाबा रामशरण दास जी महाराज ने आशीर्वचन दिए।



Similar Articles

Leave a Reply

Top