किश्तवाड़ , (मनीषा मनु): आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन काफी समय से किश्तवाड़ और चिनाब क्षेत्र में एक बार फिर आतंकवाद को पुनर्जीवित करने का लगातार प्रयास कर रहा है। लेकिन सेना और पुलिस भी आतंकियों के सभी मंसूबों को विफल करने में सक्रिय है। सेना और पुलिस ने मिलकर आतंकी तालिब हुसैन को गिरफ्तार करके हिज्बुल मुजाहिद्दीन संगठन को बड़ा झटका दिया है। आतंकी तालिब हुसैन पुत्र स्वर्गीय नूर मोहम्मद गुज्जर किश्तवाड़ की नागसैनी तहसील के राशगवारी गांव का रहने वाला है।
तालिब हुसैन वर्ष 2016 में एचएम संगठन में शामिल हो गया था । तालिब हुसैन ने किश्तवाड़ के अन्य आतंकवादियों के साथ सक्रिय रहकर नए युवाओं की भर्ती के माध्यम से उग्रवाद को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेकिन बाद में अन्य आतंकवादियों के साथ कुछ झड़पों के कारण यह समूह छोड़ दिया था। लेकिन पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दे कर कभी पुलिस के हत्थे भी नहीं चढ़ सका। आखिरकार उसके ठिकानों के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस , सेना की 17 आर आर और सीआरपीएफ 52 बटालियन ने संयुक्त अभियान चलाकर आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी के खिलाफ जिला पुलिस थाना किश्तवाड़ में कानून की संबंधित धाराओं के तहत 127/2022 प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।