You are here
Home > News > भारतीय सेना ने मुगलमैदान में ग्रामीण महिलाओं को अत्याधुनिक सोलर ड्रायर सौंपे।

भारतीय सेना ने मुगलमैदान में ग्रामीण महिलाओं को अत्याधुनिक सोलर ड्रायर सौंपे।

भारतीय सेना ने मुगलमैदान में ग्रामीण महिलाओं को अत्याधुनिक सोलर ड्रायर सौंपे।

किश्तवाड़ , 12 मार्च (मनीषा मनु): किश्तवाड़ के
मुगल मैदान इलाके के दूरदराज गांवों की महिलाओं को भारतीय सेना द्वारा पहली बार फल, सब्जियों और कृषि उत्पादों के लिए दोहरे स्रोत वाले सोलर ड्राईंग सिस्टम प्रदान किए हैं।o



सद्भावना मिशन के तहत भारतीय सेना ने गरीब महिलाओं का एक स्वयं सहायता समूह बनाकर उन्हें ये सोलर ड्रायर प्रदान किए। सेना की इस पहल से महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा । इस परियोजना को किश्तवाड़ के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में वरदान के रूप में देखा जा रहा है। मुगलमैदान इलाके में शुद्ध जैविक तरीके से उगाए गए फलों और सब्जियों की देश के अन्य हिस्सों में भी मांग बढ़ रही है। इसलिए सोलर ड्रायर की मदद से महिलाओं को फल अथवा सब्जियां बहुत आसानी से सुखा कर पैकेट बंद करके राज्य व देश के अन्य भागों में अपना उत्पादन पहुंचाने में सहायता मिलेगी। भारतीय सेना द्वारा दस सोलर ड्रायर उपलब्ध कराए गए हैं ।



इन सोलर ड्रायर को चलाने के लिए चैन्नई स्थित ‘ग्रेटिट्यूड फार्म’ के सहयोग से महिलाओं को ड्रायर चलाने और खाद्य सामग्री सुखाने से लेकर विपणन तक का प्रशिक्षण आयोजित दिया गया है। प्रत्येक सोलर ड्रायर सिस्टम में गीजर के माध्यम से एक स्टैंडबाय हीटिंग सिस्टम होता है जो सुखाने की कार्यप्रणाली प्रदान करता है। इस परियोजना का उद्घाटन राष्ट्रीय राइफल्स सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर प्रणव मिश्रा ने किया । इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी तस्लीम वानी भी उपस्थित थे। इस परियोजना को लेकर महिलाएं अति उत्साहित हैं। इन सभी महिलाओं ने सेना के प्रति आभार व्यक्त किया।



Similar Articles

Leave a Reply

Top