कुलीद चौक में 100 फुट ऊंचा राष्ट्र ध्वज स्तंभ का उद्घाटन।
स्थानीय लोगों में भारी उत्साह, भारत माता की जय नारों से गूंजा किश्तवाड़।
किश्तवाड़ , 14 जुलाई (मनीषा मनु): किश्तवाड़ के कुलीद चौक में आज की सुबह उस समय तिरंगे की शान और देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हो उठी। लोग देशभक्ति की भावनाओं और उत्साह से भर उठे , जब कुलीद चौक में सौ फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ पर तिरंगा फहरा कर इस विशाल धवजस्तंभ का उद्घाटन किया गया।
किश्तवाड़ अब जम्मू कश्मीर के उन चार जिलों में शामिल हो गया है । जहां 100 फुट ऊंचा ध्वजस्तंभ है । इससे पहले जम्मू , श्रीनगर और गुलमर्ग में इतना ऊंचा धवज स्तंभ लगाया गया है। कुलीद चौक में इस राष्ट्रध्वज स्तंभ , और शहीदी स्मारक का उद्घाटन मेजर जनरल कमांडिंग आफिसर अजय कुमार, (डेल्टा) ने किया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर प्रणव मिश्रा, कर्नल अमेय चिपळुनकर कमान अधिकारी ( 17आर आर ) डीसी किश्तवाड़ अशोक कुमार शर्मा , एस पी शफकत हुसैन इनकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शहीद स्मारक किश्तवाड़ के उन पुण्य आत्माओं की याद में बनाया गया है । जो किश्तवाड़ में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए थे।
100 फुट ऊँचा ध्वजस्तंभ स्थापित करने में सेना के जवानों का विशेष योगदान रहा है। 17 आर आर बटालियन के मराठा जवानों ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद हिम्मत और जोश के साथ कम समय में राष्ट्रध्वज स्थापित करने का काम पूरा किया। इस काम को पूरा करने में किश्तवाड़ प्रशासन , तुषार महाजन फाऊंडेशन और मेजर अक्षय गिरीश ट्रस्ट का विशेष योगदान रहा है। इसके अलावा लोकमान्य ट्रस्ट बैलगाम , मंगलदास ट्रस्ट मुंबई और किश्तवाड़ में कार्यरत पन बिजली कंपनियों ने भी अपना पूरा सहयोग किया है।